Alia Ranbir Reception Party: Alia Bhatt Reception Look Out, Shimmery Dress ने जीता दिल | Boldsky

2022-04-17 1,143

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor's wedding reception was attended by many big names from the film industry. From Shah Rukh Khan to Shweta Bachchan to the Ambanis, it was one star-studded night. While Riddhima Kapoor shared Ranbir's reception look, now Karisma Kapoor shared a new picture with Alia Bhatt.Alia Bhatt looked gorgeous in a silver shimmery dress. Karisma shared the unseen picture from Ranbir and Alia's wedding reception. While Karisma poses for the camera, Alia holds her and Ranbir close.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 16 अप्रैल को अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. पार्टी से आलिया और रणबीर का लुक भी सामने आ गया है. दोनों को देखकर लग रहा है कि वो लोग एक दूजे के लिए ही बने थे.रिसेप्शन फोटो में न्यूली ब्राइड आलिया ग्रे कलर की शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. आलिया ने अपने लुक को न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, रणबीर कपूर ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों बड़ी सी स्माइल के साथ पोज दे रहे हैं. रणबीर और आलिया की स्माइल से साफ जाहिर है कि दोनों अपनी शादी के कितना ज्यादा खुश हैं. रिसेप्शन पार्टी में आलिया और रणबीर का लुक देखते ही बनता है. वहीं करिश्मा कपूर भी ब्लैक ड्रेस संग रेड लिपस्टिक में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.

#AliaBhattReceptionLook

Videos similaires